बलिया जिले की इस बस्ती में 73 साल से अंधेरा, आजतक नहीं पहुंची बिजली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले के बांसडीह के सतपोखर बस्ती में आजादी के 73 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री व बिजली विभाग के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग सहित उर्जा मंत्री के विरुद्ध नारे लगाये।
सतपोखर के लोगों ने बताया कि बांसडीह की तत्कालीन उपजिलाधिकारी सीमा पाण्डेय व बिजली विभाग के एक्सियन आरके भारती व आला अधिकारियों ने कुछ दिन पहले धरना, चक्का जाम के दौरान वादा किया था कि जल्द ही बस्ती में बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा। अधिकारियों ने फिर भी अपना वादा पूरा नहीं किया। वादा खिलाफी झूठ बोलने को लेकर उनके मन मष्तिष्क में ईश्वर बुद्धि प्रदान करें।
यज्ञ आहुति करने के पश्चात कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि तमाम ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम के बावजूद भी बस्ती में रोशनी पहुंचाने की ठोस पहल नहीं हुई।
4.90 लाख का इस्टीमेट कहां गया?
अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि 4 लाख 90 हजार का इस्टीमेट विभाग से बनाकर चला गया है। वह रिवेक योजना में पास होगा तभी उस बस्ती में बिजली पहुंचेगी। करीब दो साल से संघर्ष जारी है। अगर इस बस्ती में बिजली नहीं पहुंची तो आगे भी इससे बड़ा आंदोलन होगा।