Today Breaking News

गाजीपुर में 30 जून तक बिजली मीटर लगाने की कवायद शुरू, परिसर में मीटर लगाना अनिवार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग की नजर अब बिना मीटर वाले विद्युत उपभोक्ताओं को लेकर पैनी हो चुकी है। जिले में लगभग 46000 उपभोक्ता अनमीटर्ड बताए जा रहे हैं। जिनके यहां मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया विभाग ने काफी तेज कर दी है।

अधीक्षण अभियंता चन्द्रभान सिंह ने अपने चारों डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया है कि जिले में जितने अनमीटर्ड विद्युत उपभोक्ता है। उन लोगों के परिसर में मीटर लगाना अनिवार्य हो गया है। सभी अधिकारी अपने-अपने एरिये में जितना जल्द हो अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के परिसर में बिजली कर्मियों द्वारा तत्काल मीटर स्थापित करके उसे सिस्टम पर अपलोड कर दें, ताकि ऐसे उपभोक्ताओं से खपत के अनुसार बिजली बिल वसूला जाए।

46 हजार उपभोक्ताओं के यहां नहीं लगा है मीटर

उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा सख्त आदेश है कि गाजीपुर जिले में लगभग 46 हजार अनमीटर्ड उपभोक्ता है, जो खपत के सापेक्ष कम बिल जमा करते आ रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची सभी खंडीय कार्यालयों में प्रेषित कर दिया गया है। हर उपखंड अधिकारी अनमिटर्ड उपभोक्ताओं के यहां बिजली कर्मियों को भेज कर मीटर स्थापित करके हमे 30 जून तक अवगत कराएं।

किसी भी कर्मचारी को नहीं देना होगा कोई शुल्क

उन्होंने अनमिटर्ड उपभोक्ताओं से अपील किया कि जो भी विद्युत कर्मी, ठेकेदार या संविदा कर्मी या मीटर रीडर मीटर लगाने जाता है तो उससे सहूलियत से वार्ता करें। साथ ही मीटर निःशुल्क लगवाए और किसी भी कर्मचारी को कोई शुल्क देय नहीं होगा। अगर जो भी उपभोक्ता मीटर लगाने वाले कर्मियों से बदसलूकी या मारपीट करता है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करके तत्काल सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। तत्काल केबिल डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा।

'