खाद्य तेल हुआ सस्ता, कीमतों में हुई 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती; यहां जानिए नई रेट लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पिछले दिनों खाद्य तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से लोगों की जेब बोझ काफी बढ़ गया था। गरीब लोगों के घरों में बनने वाली सब्जी में तेल पड़ना कम हो गया था। लेकिन, मदर डेयरी ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने खाद्य तेल की कीमतों में कटौती की है। मदर डेयरी ने खाद्य डेयरी की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।
कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारीबता दें कि कंपनी के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि मदर डेयरी ने खाद्य तेल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने का फैसला किया है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि धारा खाद्य तेलों की अधिकतम खुदरा कीमतों (एमआरपी) में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की जा रही है। यह कमी बड़े पैमाने पर सरसों के तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल जैसे प्रमुख उत्पादों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देशों में प्रमुख रूप से खपत किए जाने वाले तेलों के लिए यह कटौती की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में सरकार की पहल व अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कम प्रभाव और बेहतर घरेलू सूरजमुखी उत्पादन व तेल की आसान उपलब्धता के कारण ये संभव हो सका है।
क्या होंगी नई कीमतें?
कंपनी ने कहा कि नए एमआरपी के साथ धारा खाद्य तेल संस्करण अगले सप्ताह तक बाजार में पहुंच जाएगा। धारा सरसों के तेल का एक लीटर पॉली पैक, जिसकी कीमत वर्तमान में 208 रुपये है, उसकी कीमत घटाकर 193 रुपये कम की जाएगी। वहीं, धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल की बात करें तो धारा रिफाइंड जिसके 1 लीटर पॉली पैक की कीमत इस समय 235 रुपये है, उसके मौजूदा एमआरपी में कटौती कर इसे 220 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल की 1 लीटर पॉली पैक की कीमत में कटौती कर इसे 209 रुपये से 194 रुपये कर दिया जाएगा।