आधी से गिरे दर्जनों पेड़, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बुधवार की देर शाम आंधी-पानी से मौसम सुहाना हो गया, वहीं दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। दुल्लहपुर क्षेत्र में बिजली के तार पर पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।
दुल्लहपुर में च्रक्रवाती तूफान से दर्जनों पेड़ गिर गए। वहीं तार पर गिरने से क्षेत्र में आपूर्ति बाधित हो गई। गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर जफरपुर एवं धर्मागतपुर में बीच सड़क पर पेड़ टूटकर गिरने से आवागमन थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। मलेठी व धर्मागतपुर सहित अन्य जगहों पर डेढ़ घंटे तक चले चक्रवाती तूफान के चलते जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए। कई टीन शेड भी उड़ गए। मलेठी में एचटी लाइन पर शीशम का पेड़ गिरने से टूट कर गिर गया।
बारिश व हवा से तापमान में आई गिरावट
मुहम्मदाबाद में तेज हवा के बीच बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। अपराह्न तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद आकाश में बादल से तापमान में कमी आई।
पेड़ गिरा रास्ता जाम
सादात से मजुई जाने वाले मार्ग पर ब्लाक रोड के पास आंधी से पेड़ गिर जाने से कुछ समय के लिए यह मार्ग अवरुद्ध हो गया। संयोग था कि जिस समय पेड़ गिरा, कोई इसकी जद में नहीं आया। काफी देर बाद पेड़ को काटकर हटाया गया। करीब आधा घंटे तक यह मार्ग जाम रहा।