Today Breaking News

गाजीपुर में दबंगों और भू-माफिया पर होगी कार्रवाई, डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में निर्धारित समय पर जनसुनवाई के लिए दफ्तरों से गायब रहने वाले अफसरों को डीएम ने सख्त निर्देश दिया। बताया कि सभी कार्यालय के अध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रह कर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे। कोई भी अधिकारी निर्धारित समयान्तराल में क्षेत्र भ्रमण नहीं करेंगे।

जिससे आने वाले फरियादियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। खुद जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जनपद के दूर दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर निस्तारण भी किया।

तालाबों को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए चलेगा अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि दबंगों एंव भू-माफिया पर कठोर कार्रवाई की जाए। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से सड़क और नालियों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। वहीं सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान भी प्रशासन चलाया जा रहा है।

जिसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तालाबों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी फरियादी न्याय से वंचित न रहे। इसलिए निर्धारित समय में सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने दफ्तरों में मौजूद रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करें।

'