शुक्रवार को शांति के लिए गाजीपुर डीएम ने धर्मगुरुओं से की अपील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी जुमे की नमाज पर 17 जून शुक्रवार को गाजीपुर में शांति के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मगुरुओं और जिले से संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की और सहयोग की अपील की। सरकार की मंशा भी स्पष्ट रूप से बताई तो अराजकतत्वों को चेतावनी दी। हालांकि शुक्रवार के लिए होमवर्क भी पूरा कर लिया गया, जिले के इलाकों को चिह्नित करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे।
बुधवार शाम जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में शांति कमेटी की बैठक में धर्मगुरुओं से संवाद किया। देश के कुछ शहरों मे हिंसा और अफवाहों का जिक्र करते हुए गाजीपुर में सौहार्द की बात कही। गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण गैर जनपदों के लिए प्रेरणा बनाने की अपील की। डीएम ने कहा कि विश्वास का वातावरण मजबूत बनाएंगे तो समाज वृद्धि करेगा। सोशल मीडिया का जमाना है, शोसल मीडिया पर फेक न्यूज या भ्रामक खबरें इग्नोर करें। उन्हें आगे नहीं बढ़ाएं बल्कि जिलाप्रशासन को इसकी जानकारी दें। बच्चों एवं परिवार के लोगो को समझाना होगा। इबादत के दिन में केवल अल्लाह से दुआ करनी चाहिए, किसी की प्रेरणा से कोई गलत गतिविधि होने पर कार्रवाई होगी। सरकार अमन और शांति चाहती है और शरारतीतत्वों पर कार्रवाई तय हैं।
डीएम ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सभी लोगों को विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में भी है। सड़क सुरक्षा सप्ताह, साफ-सफाई, अतिक्रमण मुक्त जाम की समस्या पर चर्चा हुई। बताया कि वर्तमान में देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है हम प्रगति की ओर ही बढ़ रहे हैं। समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अरुणकुमार, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया, सीओ सदर ओजस्वी चावला, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानेदार समेत जनपद के सभी धर्म गुरु एंव व्यापार संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।