Today Breaking News

मुख्तार अंसारी पर विधायक निधि दुरुपयोग मामले में फैसला आज, तय होगा आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ सिविल जज सीनियर डिवीजन व एमपी/एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी की अदालत में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूर्व सदर विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। कोर्ट ने विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में कोर्ट में आरोप तय करने और चार्ज पर बहस के लिए मंगलवार की तारीख तय की है। 

मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिंह  ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पेशी सोमवार को बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। कोर्ट में सरायलखन्सी थाना क्षेत्र के सरवां में स्थित बैजनाथ महाविद्यालय को मानक के विपरित विधायक निधि देने के मामले में सुनवाई हुई। इस मामले में पूर्व सदर विधायक सहित कई लोग आरोपी बनाए गए हैं। 

अधिवक्ता द्वारा चार्ज पर बहस के लिए स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया। न्यायालय ने इस मामले मे सुनवाई व आरोप तय करने के लिए 14 जून की तारीख तय कर दी है। अब सभी की निगाहें 14 जून को होने वाले फैसले पर टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी बैजनाथ यादव के बीमार होने के कारण अगली तारीख 14 जून के लिए निर्धारित किया गया।

'