Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रीष्मावकाश के बाद गुलजार हुए परिषदीय विद्यालय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद गुरुवार से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलजार हो गए। ग्रीष्मावकाश की छुट्टी मनाने के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आए।

परिषदीय विद्यालय खुलने के बाद सुबह आठ बजे विद्यालय छात्र पहुंच गए थे। पहले दिन छात्र छात्राओं की संख्या कम रही। कई दिनों के बाद खुले विद्यालयों में रौनक पुन: लौट आई है। काफी दिनों बाद बच्चें काफी उत्साह से विद्यालय पहुंचे और अवकाश के दिनों की दिनचर्या को एक दूसरे के साथ हंसी-खुशी साझा किया। 

स्कूल खुलने के बाद कापी- किताबों की दुकानों में भी छात्र-छात्राओं की भीड़ रही। काफी दिनों बाद खुले विद्यालयों से बुक सेलर्स के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। 

इधर जिले के दर्जनों विद्यालयों में शिक्षकों के पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विद्यालयों में नए सत्र की किताब नहीं मिलने के कारण बच्चों को पुरानी किताब से हीं पढ़ाई करायी जा रही है।

'