Today Breaking News

ग्रामीणों संग चकबंदी अधिकारियों ने किया संवाद - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तहसील मुख्यालय के गांव सेवराई में चकबंदी प्रक्रिया को चालू रखा जाए या ना रखा जाए, के संबंध में पूर्व निर्धारित तिथि के तहत बुधवार को रामलीला मैदान सेवराई में बैठक हुई। इसमें चकबंदी और सहायक चकबंदी अधिकारी तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके पर किसानों से पूछताछ की गई। चकबंदी प्रक्रिया चालू रखने के संबंध में मात्र कुछ व्यक्तियों द्वारा अपना समर्थन दिया गया, जबकि काफी मात्रा में लोग इस बात पर राजी रहे कि रेवराई की चकबंदी प्रक्रिया निरस्त कर दी जाए।

उनका यह कहना था कि चकबंदी कुछ व्यक्तियों द्वारा, जो दबंग किस्म के हैं। अपने फायदे के लिए गरीबों के खेतों को अच्छी मालियत वाली जमीनों को अपने नाम करा लेंगे तथा गरीब किसानों को कम मालियत की जमीन चकबंदी अधिकारियों से मिलकर दे देंगे। इसलिए बड़ी मात्रा में किसानों द्वारा चकबंदी प्रक्रिया का ना हो, इसके लिए सहमति व्यक्त की गई। 

एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकांश किसानों व भू स्वामियों ने चकबंदी प्रक्रिया ना होने के पक्ष में अपनी सहमति जताई, जिसकी रिपोर्ट हस्ताक्षर युक्त कॉपी के साथ जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। चकबंदी होने अथवा ना होने का अंतिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा।

 
 '