गाजीपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे SDM से नोकझोंक, एक गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकार की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। जिले में शहर से लेकर देहात तक टीमें सड़कों पर उतरी और अतिक्रमण हटवाया। कस्बों से लेकर प्रमुख चौराहों पर सरकारी बुलडोजर ने अवैध कब्जों पर कहर ढ़हाया। सड़कों पर कब्जेदारी और अतिक्रमण को लेकर सख्त प्रशासन बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरा। अधिकारियों ने पैमाइश कराई तो लोगों ने विरोध भी जताया। सख्त तेवर के आगे किसी की नहीं चली और बुलडोजर ने सड़कें साफ कर दीं।
उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र के बभनौली देवचंदपुर गांव में सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण करने और उन्हें हटवाने पर प्रशासन से दबंगई दिखाने पर एक को गिरफ्तार कराकर थाने भिजवा दिया। अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। बभनौली देवचंदपुर गांव में एक सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही दबंगों ने अवैध कब्जा करके उस पर अवैध निर्माण करा लिया था।
शिकायत डीएम तक पहुंची, जिसके बाद उनके आदेश पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता पुलिसकर्मियों संग गांव में पहुंचे। वहां बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाने लगे तो अतिक्रमणकर्ताओं ने कई गांवों से लोगों को मौके पर बुला लिया। स्थिति बिगड़ती देख वहां भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई।
इस बीच मौके पर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे करंडा थानाक्षेत्र निवासी उदय सिंह को एसडीएम ने गिरफ्तार कराकर थाने भिजवा दिया। इसके बाद वहां मौजूद पूरे अवैध कब्जे को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराकर रास्ता खाली करा दिया। इसके बाद देरशाम दो लाख रूपए के निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया। एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने वाले सुधर जाएं और खुद ही अपना अतिक्रमण हटवा लें, अन्यथा बड़ी कार्रवाई की जाएगी।