Today Breaking News

आजमगढ़ में बोले निरहुआ- दो साल के लिए चुनकर देखिए, महसूस होगा विकास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. संसदीय उपचुनाव में ताल ठोंक रहे भाजपा के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने जनता से अपील की कि आजमगढ़ के लिए वोट दें। मेरे पास दो साल का वक्त होगा। मैं अच्छा नहीं करूंगा, तो मुझे बदल दीजिएगा। भरोसा दिया कि मैं आजमगढ़ के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।

निरहुआ नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करूंगा कि हमेशा आपने परिवार एवं जाति के लिए वोट दिया। सबको मौका दिया है, एक बार मुझे भी दीजिए। कहा कि मेरे पास आजमगढ़ के विकास का रोडमैप है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मैं आजमगढ़ को विकास की राह पर ले जाऊंगा। कहा कि जाति का बंधन भी अबकी टूटेगा। 

जनसंपर्क में जनता मुझे भरोसा दिला रही है। चुनाव हारने के बाद भी मैं विधानसभाओं में घूम लोगों की समस्याओं को जानने की कोशिश की और उनके निदान का एक प्लान बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपा हूं। उम्मीद है कि जल्द ही उस पर काम होगा। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां के लोगों को बीच में छोड़कर चले गए, ताे धर्मेंद्र यादव के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। सपा हार के भय से ही अंतिम समय में टिकट फाइनल कर पाई है।

आजमगढ़ संंसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ताे सपा से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने नामांकन किया। दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों की मौजूदगी के कारण कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज नजर आए। नामांकन के बाद दोनों ही उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर दूसरे एवं तीसरे पर सिमट जाने की बात कहते हुए खुद की जीत का दम भरा। भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा के निरहुआ संग रोड शो करने की खबर के कारण शहर में जाम की स्थिति थी, लेकिन रिकार्ड तोड़ गर्मी के कारण रोड़ा अटक गया।

'