गाजीपुर बीएसए ने बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार से प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। स्कूल आने वाले बच्चों का स्वागत बीएसए हेमन्त राव ने किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगंज, प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का तथा कंपोजिट विद्यालय बीकापुर क्षेत्र सदर में बच्चों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वागत किए जाने से बच्चे काफी खुश नजर आए। स्वागत कार्यक्रम के बाद बीएसए ने बच्चों को स्वयं योगाभ्यास भी कराया।
योग से शरीर स्वस्थ रहता है
उन्होंने बताया कि जीवन में योग का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। योग से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। हम सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास जरूर करना चाहिए।
बच्चों का नामांकन कराने पर जोर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील किया है कि वह अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं। बच्चों को विद्यालय में भेजें। श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रम कार्ड के लिए भी उन्होंने अभिभावकों को जागरूक किया।
स्कूल आने के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के मकसद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बच्चों को उपहार स्वरूप किताबें, पेन और कापी भेंट किया।