Today Breaking News

गाजीपुर में वायरल फीवर और पेट के मरीज बढ़े, डीहाइड्रेशन से बच्चे हो रहे बीमार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गर्मी और उमस बढ़ने के साथ सैदपुर में इन दिनों पेट के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पेट दर्द, उल्टी और वायरल फीवर के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं। इसमें बच्चों की संख्या भी पहले से ज्यादा हो गई है। ज्यादातर बड़े मरीज दवा लेकर घर चले जा रहे हैं, लेकिन बीमार बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करना पड़ रहा है। इमरजेंसी कक्ष में बड़ी संख्या में बीमार बच्चे देखे जा सकते हैं।

डॉक्टर इस समय छोटे बच्चों के परिजनों को खानपान की सफाई और बच्चों को धूप से बचने की सलाह द दे रहे हैं। यही सलाह बड़े मरीजों को भी दी जा रही है। सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. दीपक ने बताया कि इस समय सभी लोग पानी को बॉयल करके रखें, ठंडा होने पर इसी पानी का प्रयोग पीने के लिए करें। बासी खाना बिल्कुल ना खाएं।

तेज धूप में न निकलें बाहर

बाजार में बिक रही खुली खाद्य सामग्री खाने से बचें। दिन के सारे काम सुबह और शाम करने का प्रयास करें। दोपहर को कड़ी धूप के बीच बेहद जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। जब भी घर से बाहर निकले पानी पीकर निकले तथा पूरे दिन भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करते रहे। ज्यादा तला भुना और तेल मसाले से निर्मित भोजन ना करें।

तेज बुखार होने पर सिर में रखें पट्‌टी

बच्चों या घर के किसी भी सदस्य को तेज बुखार हो तो तत्काल उसके सर पर ठंडे पानी की पट्टी जरूर करें। घर में डॉक्टर की सलाह पर डोज पता कर, पैरासीटामोल की टेबलेट या बच्चों के लिए सिरप, ड्रॉप आदि अवश्य रखें। ऐसा न करने पर तेज बुखार के कारण मरीज में झटके की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए तेज बुखार होने पर ठंडे पानी की पट्टी अवश्य करें, ताकि दिमाग को ओवरहीट से नुकसान ना हो सके।

 
 '