Today Breaking News

योगी सरकार ने युवाओं के ल‍िए उठाया बड़ा कदम, राेजगार दिलाने के लिए गठित होगी टीसीपी सेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ.  युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उन्हें रोजगार, स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण देकर तैयार करने व कंपनियों से संपर्क करते हुए उनको प्लेसमेंट दिलाने के लिए प्लेटफार्म मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए टीसीपी (ट्रेनिंग, काउंसिलिंग व प्लेसमेंट) सेल का राज्य व जिला स्तर पर अलग-अलग गठन करने का निर्णय लिया गया है।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि टीसीपी सेल के गठन के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य हुनरमंद युवाओं जो किसी भी क्षेत्र में रोजगार या फिर स्वरोजगार के इच्छुक हैं, उनके लिए कैरियर काउंसिलिंग, कैंपस प्लेसमेंट, अप्रेंसटिसशिप मेला व रोजगार मेले के माध्यम से अवसर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे आइटीआइ में व्यावसायिक प्रशिक्षण पाने के बाद आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश के सतत आर्थिक विकास में अपना योगदान दे सकें।

इसके लिए अलग-अलग सेल बनाई जा रही है। राज्य स्तरीय टीसीपी सेल जिलास्तर पर किये जा रहे करियर काउंसिलिंग व प्लेसमेंट के कार्यों का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण और कंपनियों व निगमों से समन्वय स्थापित कराना होगा व जिला स्तरीय टीसीपी सेल को मार्गदर्शन देना होगा। इस समिति की बैठक तीन माह पर बैठक की जाएगी।

इस तरह कार्य करेगी सेल : राज्य स्तरीय टीसीपी सेल के अध्यक्ष प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास और उपाध्यक्ष विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास होंगे। जिला स्तरीय सेल के अध्यक्ष जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी होंगे।

टीसीपी सेल की जिम्मेदारी होगी आइटीआइ में हर माह होने वाले प्लेसमेंट डे की तैयारी करना और अभ्यर्थियों के विवरण को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करना। इसके साथ कंपनियों से समन्वय बनाकर उनकी भी जानकारी और मानव संसाधन की मांग को भी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। समिति अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रेरित करने व कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी करेगी।

प्रदेश में आइटीआइ की संख्या व सीटें

सरकारी आइटीआइ - 305

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीटों की संख्या - 1,19,831

प्राइवेट आइटीआइ की संख्या - 2,749

निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सीटें - 3,74,716

'