Today Breaking News

सीमेंट, सरिया, ईंट, मौरंग, बालू के रेट हुए कम, अब घर बनाने का सपना हुआ आसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अपना घर. यह सपना सभी का होता है। पर, महंगाई से अनेक लोग निराश थे। भवन सामग्री के रेट बढ़े हुए थे। इससे बजट बिगड़ गया था। पिछले तीन माह में भवन निर्माण करीब 20 से 25 प्रतिशत तक महंगा हो गया था। लेकिन अब राहत मिली है। सीमेंट (cement ka rate today), सरिया (sariya ka rate today), ईंट (eit ka rate today), मौरंग (Morang ka rate today), बालू (Balu ka rate today), गिट्टी (gitti ka rate today) आदि अब पहले से सस्ते हुए हैं। करीब पांच से 10 प्रतिशत तक रेट कम हुए हैं।

सीमेंट (cement ka rate today), सरिया (sariya ka rate today), ईंट (eit ka rate today), मौरंग (Morang ka rate today), बालू (Balu ka rate today)

इतना हुआ था महंगा

20 से 25 प्रतिशत तक महंगा हो गया था 03 माह में भवन निर्माण

05 से 10 प्रतिशत तक रेट कम हुए हैं निर्माण सामग्री के

तीन माह बाद मिली राहत

-03 माह बाद बिल्डिंग मेटेरियल के दाम हुए हैं काबू में

- 30 रुपये प्रति पैकेट रेट सीमेंट के हुए हैं कम (cement ka rate today)

- 25 रुपये प्रति किलो तक दाम कम हुए हैं लेंटर सरिया (lanter saria ka rate today)

- 50 रुपये प्रति लेबर के कम हुए है दाम

श्रम व निर्माण कार्य का रेट

मिस्त्री और लेबर का रेट, पहले, अब

राज मिस्त्री, 650, 600

लेबर, 450, 400

निर्माण 140, 135

(निर्माण प्रतिघन फीट में है)

भवन निर्माण सामग्री रेट: पहले और अब

(cement ka rate today) सीमेंट, 390, 420

(Morang ka rate today) मौरंग, 70, 80

(Balu ka rate today) बालू, 18, 31

(sariya ka rate today) लेंटर सरिया, 90, 65

(gitti ka rate today) लेंटर गिट्टी, 50, 45

(gitti zero number ka rate) गिट्टी जीरो नंबर, 55, 50

(eit awal ka rate today) ईंट अब्बल, 6000, 6000

(ईंट प्रति हजार रुपये में, मौरंग, बालू प्रतिघन फीट व सीमेंट प्रति पैकेट)

नदियों में पानी से चढ़े रेट

कई प्रदेशों में बरसात के चलते नदियों में पानी अधिक हैं। इससे खनन का काम प्रभावित है। मौरंग व बालू के इन दिनों रेट चढ़ गए हैं।

इनका कहना है

लेंटर, सरिया सहित अन्य बिल्डिंग मैटेरियल के दाम कुछ कम हुए हैं। इससे रूकी हुई साइट पर भी काम शुरू हो गया है।- अजय, सीमेंट, सरिया, बालू के दुकानदार

पिछले चार माह से मकान पर काम चल रहा है। एक माह पहले लेंटर की सरिया 90 रुपये प्रतिकिलो मंगाई थी, अब यह 65 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।- संगीता शर्मा, निर्माणाधीन भवन स्वामी

Tags: सीमेंट का रेट (#cement ka rate today), सरिया का रेट (#sariya ka rate today), ईंट का रेट (#eit ka rate today), मौरंग का रेट (#Morang ka rate today), बालू का रेट (#Balu ka rate today), गिट्टी का रेट (#gitti ka rate today)

'