Today Breaking News

दुल्‍हन के प‍िता और घरात‍ियों को बरात‍ियों ने जमकर पीटा, एक की मौत-तीन घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अमेठी. पूरे लोधन बहादुर गांव में सोमवार की रात द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डांस को लेकर घराती व बराती भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें लड़की के पिता सहित चार घरातियों को बरातियों ने घायल कर दिया। मारपीट में घायल राम ललन लोध के दामाद रामदेव की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद सहित छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जगदीशपुर के करीडीह गांव से आई थी बरात : पूरे लोधन गांव के राम कुमार ने अपनी बेटी की शादी करीडीह गांव में तय की थी। वहीं से बरात आई थी। चाय नाश्ता करने के बाद बराती द्वारचार के लिए घर पर पहुंचे। वहां डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में बचाव करने गए राम कुमार, रामदेव, राकेश व पप्पू को बरातियों ने इतना पीटा कि वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिसबल के साथ रात करीब एक बजे मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली भेजवाया। जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान रामदेव निवासी जमालपुर हुरैया थाना नसीराबाद की मौत हो गई।

शादी की रश्में हुई फीकी : बरात आने तक राम कुमार के घर पर खुशी का माहौल था। द्वारचार के समय सबकुछ गम में बदल गया। बरातियों ने ऐसा हुड़दंग मचाया कि एक की जीवन लीला खत्म हो गई। तीन जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसी तरह शादी की रश्में पूरी कराई गईं। पुलिस की मौजूदगी में लड़की की विदाई की गई।

दो बेटी व एक बेटा छोड़ गए रामदेव : कौन जानता था कि साेमवार की रात रामदेव अपने परिवार से सदा के लिए बिछुड़ जाएंगे। वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे। अनीता ने बताया कि उसकी दीदी पहले से आई हैं। जीजा रामदेव परिवार के अन्य लोगों के साथ सोमवार को आए।वह नम आंखों से कहती है कि दीदी के दो बेटियां नंदनी व संजनी और एक बेटा तीन साल का रमन है। अब इस परिवार का पालनहार कौन होगा...।

लिए गए हिरासत में : कोतवाली प्रभारी ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपित अर्जुन निवासी करीडीह जगदीशपुर समेत छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछतांछ की जा रही है। जल्द ही आरोपित जेल भेजे जाएंगे।

'