गाजीपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड तैनात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर और वाराणसी समेत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को 22 जून को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसको लेकर आज गाजीपुर के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों के साथ सिटी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। स्टेशन के आसपास पुलिसकर्मी मुस्तैद कर दिए गए है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किये और सुरक्षा का जायजा लिया। एडीएम, एसडीएम, सीओ समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की व्यवस्था लगाई गई है। इसके साथ ही बम स्क्वायड दस्ता और डॉग स्क्वायड दस्ता लगातार जांच कर रहा है। फिलहाल रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस और जनपद की पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी और मुस्तैद है।
संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। सादे ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। पूरी चौकसी बरती जा रही है।