Today Breaking News

गाजीपुर बिजली विभाग ने मारा छापा 70 लोगों पर FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहरी क्षेत्र के गोराबाजार, सरैया,छावनी लाइन,आदर्श बाजार में सहायक अभियंता शिवम राय के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे दस हजार से ऊपर के 49 बकाएदारो की लाइन काटी गई एवम पूर्व में कटे 21 बकायेदारों का बिना बकाया जमा किए जाने पर पुनः लाइन चलाने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

वही उपखण्ड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत उपभोक्ता जल्द से जल्द OTS का लाभ उठाए क्योकि OTS की अंतिम तिथि 30 जून तक है।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन इसी तरह की कार्यवाई की जाएगी एव विद्युत चोरों एव विद्युत बकायेदारों को पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अविनाश सिंह, बिलिंग सुपरवाइजर विनय तिवारी, शिवशंकर काश्यप सहित समस्त संविदा कर्मी एव मीटर रीडर मौजूद रहे।

 
 '