Today Breaking News

गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोली- प्रधानमंत्री गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए संकल्पित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी रविवार को गाजीपुर पहुंची। जहां उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आम घाट और गांधी पार्क में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और जनसभा कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत उपस्थित महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चो का अन्न प्राशन कराया। शासन की विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित पात्र लाभार्थियों, जिसमें आवास, स्वतः रोजगार, गोल्डेन कार्ड, शौचालय, गोद भराई/अन्न प्राशन, मिनिकिट, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड/उज्ज्वला योजना, ई-श्रम कार्ड, कन्या विवाह स्वीकृति पत्र, पावर एजेल स्वीकृति पत्र, ऋण वितरण पत्र, परिवारिक लाभ पत्र, निराश्रित पेंशन के साथ लाभपरक योजनाओं से सम्बन्धित 10-10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और डमी चेक का वितरण किया।

प्रधानमंत्री गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए संकल्पित

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विगत 5 साल में सेवा, प्रशासन और गरीब कल्याण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए संकल्पित है। देश में कुल 2 करोड़ 39 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी प्रदान की गयी। उत्तर प्रदेश में 37 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना में जिले के 2 लाख 20 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत 80 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ दिया गया।

प्रदेश सरकार ने आमजन के लिए किया काम

इस दौरान उप्र के श्रम प्रवर्तन राज्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की सुविधा हेतु फोरलेन, सिक्सलेन, निशुल्क राशन, आयुष्मान कार्ड, जन धन योजना, और अन्य सुविधाओं के बारे में बताया।

'