बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय 16 जून से खुलेंगे, ध्वस्त स्कूलों में नहीं होगा शिक्षण कार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गर्मी की छुट्टियों के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय 16 जून से खुलने हैं। विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालयों का निरीक्षण शुरू कर रहे हैं, इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद सहित महकमे के बड़े अधिकारी जिलों के दौरे पर निकलेंगे।
महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा का कामकाज संभालते ही बीएसए को पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि दो शैक्षिक सत्रों में कोविड-19 की वजह से अधिकांश समय विद्यालय बंद रहे हैं। इसका असर शैक्षिक परिवेश पर पड़ा है। अब शिक्षक व छात्र-छात्राओं के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रभावी प्रयास किए जाने की जरूरत है। अगले सप्ताह स्कूल खुल रहे हैं इसलिए सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय और एससीईआरटी की टीमें बीएसए कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी। कार्यालयों की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करें। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की नियमित व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति की पड़ताल जिला व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स 16 जून से करेंगी। डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे के साथ स्कूल आएं। स्कूलों को दी गई कंपोजिट ग्रांट की धनराशि की निगरानी की जाए और रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय भेजें। आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में 19 पैरा मीटर्स पूरे किए जाने हैं, विद्यालयवार शेष कार्यों की सूची बनाकर जिलाधिकारी से संपर्क करके समय से इसे पूरा कराएं।
निर्देश दिया है कि जिलों में चिन्हित किए गए जर्जर व ध्वस्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य कतई न हो, पठन पाठन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। बीएसए कार्यालयों में पटलों के कार्यों को समय से निस्तारित कराएं और क्लीन डेस्क पालिसी अपनाई जाए। विद्यालयों के मान्यता प्रकरणों का निस्तारण आनलाइन होगा, गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलों में निलंबित चल रहे शिक्षकों की जांच प्राथमिकता पर पूरी कराकर नियमानुसार निर्णय लिया जाए। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश प्रकरणों का निस्तारण कराएं।
कार्यों की समय सारिणी
16 से 20 जून : ब्लाक स्तर पर प्रधानाध्यापकों की बैठक करके विद्यालयों की समीक्षा।
16 से 25 जून : ब्लाक स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स परसंस की बैठक करके स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन की कार्ययोजना तैयार करें।
16 से 30 जून : शिक्षक संकुल की बैठक कराई जाए। अधिकारी विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।