बापू रामनरेश इंटर कॉलेज परमेठ की छत से गिरकर प्रिंसिपल रजनीश यादव की मौत, घर का इकलौटा बेटा था
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपने ही विद्यालय की छत से गिरकर विद्यालय प्रबंधक के पुत्र एवं स्कूल के प्रिंसिपल की मौत का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बापू रामनरेश इंटर कॉलेज (Bapu Ramnaresh, Parmeth) परमेठ के संचालक रजनीश यादव (35 वर्ष) की विद्यालय की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक स्कूल में प्रिंसिपल था और इस स्कूल के प्रबंधक उसके पिता हैं।
परमेठ गांगी पुल के पास स्थित विद्यालय में रजनीश शुक्रवार की रात में छत पर सोया हुआ था। शनिवार को वह कॉलेज (Bapu Ramnaresh U.M.V. Parmeth) के बाहरी तरफ गिरा पड़ा मिला। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का अनुमान है कि रजनीश नींद में उठा होगा और छत से गिर गया होगा।
रात को छप पर सो रहा था
फिलहाल पुलिस ने शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामविलास यादव का इकलौता पुत्र था। जिसकी एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी का नाम बबीता यादव है।
बापू रामनरेश इंटर कॉलेज परमेठ(Bapu Ramnaresh Inter College, Parmeth Ghazipur) के संचालक रजनीश यादव |
हाथ और पैर पर चोट के निशान
थानाध्यक्ष करंडा कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रजनीश बीती रात स्कूल की छत पर सोया था। आज सुबह उसका नीचे शव पाया गया है। मृतक के हाथ और पैर पर खरोंच जैसे निशान हैं, जिसे महसूस होता है कि वह गिरते वक्त दीवाल से रगड़ खाया होगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।