Today Breaking News

मेरे दिल में कितने निशान हैं मुझे नहीं पता - आजम खां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, रामपुर. समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि मेरा दिल जख्मों से भरा पड़ा है। जख्म के सिवा उसे जोड़ने की भी शायद कोई जगह बाकी नहीं है। दिल कैसे दिल की शक्ल में मौजूद है, यह भी मालूम नहीं है। कितने निशान हैं, इस दिल में, यह भी पता नहीं। दामन पर भी लोगों ने बहुत दाग लगा दिए हैं, जिसने चाहा उसने हमारे खिलाफ मुकदमा करा दिया। भैंस चोरी, बकरी चोरी तक के मुकदमे हम पर लिखवा दिए। पूरी दुनिया जानती है कि रामपुर के साथ बहुत जुल्म हुआ है। बस एक ही जुल्म बाकी रह गया था कि हमारी बची हुई जान भी निकाल लेते।

आजम खां ने कहा कि अखिलेश जब कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब मैंने नारा दिया था कि टीपू को सुल्तान बना दो, उनका घर का नाम टीपू है। आज मैं कहता हूं कि रामपुर वालों आसिम को राजा बना दो। शहर विधायक आजम खां ने लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में पार्टी कार्यालय पर हुई मीटिंग में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आसिम राजा बेदाग हैं, इनके दामन पर कोई दाग नहीं है। आसिम राजा शमसी जाति के हैं।

कुछ लोग शमसी और गैर शमसी की बातें कर रहे हैं। ऐसी बातें करना ठीक नहीं है। विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हैरानी जताते हुए आजम खां बोले, पूरा मुल्क कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार आ रही है, लेकिन न जाने क्यों सरकार नहीं बन सकी। हमें यकीन नहीं हो रहा है। हमारा गणित फेल है।

जीतने वालों को अपनी जीत पर भरोसा नहीं है और हारने वालों को अपनी हार पर यकीन नहीं है। यह क्या हुआ, यह तो ऊपर वाला ही जानता है, लेकिन हमें उसके सामने अपना सिर झुका देना है। यकीनन कुदरत कोई बड़ा फैसला लेने वाली है। हम एक दिन थोड़ी देर के लिए विधानसभा गए। तब भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और एमएलए सिर नहीं उठा रहे थे। उन्हें मालूम था कि हमसे आंख नहीं मिला सकेंगे और मिला भी नहीं सके।

'