गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा शिक्षण संस्थान में यातायात जागरूकता के संबंध में पाठशाला पाठशाला लगाई गई। यातायात जागरूकता अभियान के तहत थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत लक्ष्य एकेडेमी के छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
एसपी ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना, सही स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना इत्यादि जानकारी उन्हें गई। छात्र एवं छात्राओं को अपने पास- पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता
उन्हें रोड पर चलते वक्त यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया तथा उनसे अपने आस-पड़ोस के लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी निर्देशित किया गया। छात्राओं को विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों 112,1090,1098,181 इत्यादि के बारे में भी बताया गया।
सिग्नल देखकर ही आगे बढ़े
जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर कॉल कर मदद लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सिग्नल देखकर ही आगे बढ़े, दोपहिया चालक हेलमेट जरूरत लगाए और सही लेन का प्रयोग करें। इससे सुरक्षित यात्रा संभव हो सकेगी।