Today Breaking News

गाजीपुर की आफशीन खान को बेहतरीन आर्किटेक्ट के लिए लंदन में मिला सम्मान, पिता बोले- बेटी पर फक्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की बेटी ने पूरे देश का नाम में रोशन कर दिया है। पूर्वांचल की आर्कि‍टेक्‍ट अफशीन खान को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सर्वश्रेष्‍ठ मिश्रित उपयोग विकास के लिए लंदन में सम्‍मानित किया गया है। अफशीन खान वर्तमान समय में श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में आने वाले द-वन प्रोजेक्‍ट के लिए डिजाइन मैनेजर के रुप में काम कर रही हैं। यह परियोजना सात सितारा होटल, निवास, कार्यालय साथ-साथ पांच मिलियन वर्ग फुट के साथ तीन लंबा टावर में बनना हैं।

पिता बोले- बेटी पर गर्व

अफशीन खान गाजीपुर के जिला उद्योग व्‍यापार मंडल के जिलाध्‍यक्ष अबु फखर खान की बेटी हैं। इस सम्‍मान से गौरवांवित होते हुए अबु फखर खान ने बताया कि यह पूरे जनपद के लिए फक्र की बात है कि गाजीपुर की बेटी ने जिले का पताका लंदन में फहराया है। अफशीन खान शुरु से ही पढ़ने में मेधावी छात्रा थी।

अफशीन खान बोलीं, महिलाओं जितनी लगन किसी में नहीं

अफशीन खान ने कहा, "यह पुरस्‍कार अंतरराष्ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर अपनी परियोजना का बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। मैं इसे प्राप्‍त करके बहुत प्रसन्‍न हूं।"उन्‍होने कहा, "समाज में महिलाओं का महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को विकास की गति दे सकती है। महिलाओं में जितना त्‍याग, समर्पण और काम करने की लगन होती है। उतना किसी में नही होती है। देश और समाज के विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना जरूरी है।

'