Today Breaking News

भरी महफिल में बेइज्जत होंगे वनराज के घरवाले, बरखा और अनुपमा में होगी तीखी बहस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. छोटे पर्दे के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में इस समय बरखा भाभी का ही दबदबा नजर आ रहा है। यूएस से लौटने के बाद बरखा भाभी के मन में इस वक्त एक ही बात चल रही है कि किसी तरह से अनुज से अपना हक ले लिया जाए। 

इशारों-इशारों में वह अनुज से यह बात कई बार कह चुकी है लेकिन अभी तक उनके मन-मुताबिक कुछ भी नहीं हो पा रहा है। जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है कि बरखा भाभी और अनुपमा आमने-सामने होंगे और दोनों के बीच जमकर बहस होगी। साथ ही अनुपमा के पगफेरे की रस्म के बाद कुछ ऐसा होगा कि पाखी नाराज हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि आज अनुपमा में क्या-क्या होने वाला है? 

पाखी होगी नाराज 

अनुपमा में आज रात दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में धूमधाम के साथ अनुपमा के पगफेरे की रस्म पूरी की जाएगी। इस दौरान बा अनुपमा पर खूब प्यार बरसाएंगी और उसे कोई भी काम करने से मना कर देंगी। अनुपमा को बुरा लगेगा कि उसके घर में ही लोग बेगानों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। खैर अनुज यहां पर बात संभाल लेगा। पगफेरे की रस्म के बाद अनुपमा सभी को अपने यहां होने वाली पार्टी का न्योता देगी। इस पार्टी में जाने के लिए पाखी काफी उत्सुक दिखेगी और वह किंजल से गुजारिश करेगी कि उसे सबसे अच्छी तरह से सजाया जाए। पाखी की बातें सुनते ही बा बौखला जाएंगी और उसे बच्चों की तरह ही रहने के लिए कहेंगी। पाखी नाराज हो जाएगी और मुंह फुलाकर एक कोने में बैठ जाएगी।

अनुपमा के घरवालों को बेइज्जत करेगी बरखा 

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में बरखा अपना असली रंग दिखाती हुई नजर आएगी। दरअसल जैसे ही वनराज पार्टी में अपने घरवालों के साथ पहुंचेगा। तभी उसे गेट पर रोक लिया जाएगा और कहा जाएगा कि उन लोगों का नाम गेस्ट लिस्ट में नहीं है। तभी वहां बरखा आ जाएगी और वनराज समेत सभी को बेइज्जत करेगी। अनुपमा मौके पर वहां पहुंच जाएगी और फिर बरखा को करारा जवाब देते हुए बोलेगी कि यह उसका परिवार है और किसी को भी हक नहीं है उनसे ऐसे बात करने की। कुल मिलाकर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में खूब तमाशा होने वाला है।

 
 '