Today Breaking News

गाजीपुर में कोई रिश्वत मांगे तो ये नंबर डायल करें, हेल्पलाइन सेवा शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसेवकों में रिश्वतखोरी की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नई हेल्पलाइन सेवा का आगाज हुआ। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में लखनऊ के अलावा अन्य जिलों में भी इसके हेल्पलाइन नंबर 9454401866 जारी किया गया।

रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन सेवा आरम्भ को विंग के स्थापना दिवस पर जारी करते हुए भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निडर होकर सहयोग की अपील की।

सतर्कता अधिष्ठान एसपी डा.अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि इस हेल्पलाइन पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति किसी स्तर के लोकसेवक द्वारा उसके लम्बित काम करने के बदले में किसी प्रकार की रिश्वत की मांग की जाती है, ऐसा पीड़ित व्यक्ति सीधे रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नम्बर 9454401866 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। 

किसी भी कार्य दिवस मे प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक सीधे वार्ता करके शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं, शेष अवधि में हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें स्वतः रिकार्ड हो जाती हैं। अबतक लगभग 25000 कॉल प्राप्त हुईं हैं जिनके सम्बन्ध में समुचित स्तर से कार्यवाही की गई है।

'