Today Breaking News

मोबाइल पर लूडो खेलने से नाराज पिता ने बेटे को मार डाला, आरोपित पिता हिरासत में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा गांव में पिता की मोबाइल पर लूडो खेलना एक बच्चे की जान पर भारी पड़ गया। पिता ने उसकी इतनी पिटाई की कि जान चली गई। उसके बाद घबराहट में पिता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर शव को नदी किनारे दफन कर दिया। किसी तरह बात पुलिस तक पहुंची तो उसने पिता को हिरासत में ले लिया और उसके भाइयों की तलाश में जुट गई है।

गांव के जितेंद्र निषाद का इकलौता पुत्र लकी उर्फ धर्मवीर चार जून की की देर शाम घर के बाहर अपने पिता की मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। इस पर नाराज पिता ने जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। अपने भाई व चचेरे भाई के साथ मिलकर बेटे के शव को घर से एक किमी पश्चिम नदी के किनारे ले जाकर गाड़ दिया। इसकी सूचना जितेंद्र के ससुराल गौरीडीह वालों को मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद मंगलवार की शाम पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

धर्मबीर ऊर्फ लकी कक्षा दो में पढ़ रहा था। खुद के हाथों बेटे की मौत के बाद अपनी पत्नी बबीता को शांत रहने के लिए धमका दिया। इस पर वह शांत तो हो गई लेकिन बेटे के गम में उसने खाना पीना छोड़ दिया। कई दिनों तक बच्चे को ना देख आसपास की महिलाओं ने सवाल उठाया तो बबीता ने सारी जानकारी दे दी। उसके बाद खबर बबीता के मायके तक पहुंच गई तो वहां के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया।

घर पर पुलिस पहुंची तो मृतक की मां बबीता ने पूरी घटना की जानकारी दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर अखिलेश पांडे ने बताया कि शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है लेकिन पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

'