Today Breaking News

मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर केस में जिरह को आज फिर नहीं पेश हुए अजय राय - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में गवाही देने के बाद पूर्व विधायक अजय राय जिरह के लिए शुक्रवार को फिर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। गवाही के बाद यह तीसरा मौका है जब अजय राय गाजीपुर कोर्ट में नहीं पेश हुए। वाराणसी सरकारी वकील की ओर से अपरिहार्य कारण बताकर अगली तारीख मांगी गई। जिरह नहीं होने से कोर्ट की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी, जिसके बाद 22 जून को फिर अजय राय तलब किए गए। मुख्तार को बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेश किया जाएगा।

गाजीपुर सदर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर केस की सुनवाई जिला सत्र न्यायालय में बनी विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में हो रही है। एमपीएमएलए कोर्ट में नियुक्त विशेष जज रामसुधार सिंह की अदालत में बतौर गवाह पेश हुए पूर्व विधायक अजय राय से शुक्रवार को मुख्तार के वकील लियाकत अली को जिरह करनी थी, लेकिन अजय राय एमपीएमएलए कोर्ट नहीं पहुंचे। गवाही के बाद अजय राय को पहले 25 मई, 30 मई फिर 10 जून को पेश होने को कहा गया था, उनके नहीं पहुंचने पर 22 जून अगली तारीख दे दी गई।

सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि आज अजय राय बीमारी कारण न्यायालय आ पाने में समर्थ नहीं हैं, जिसके चलते जिरह में मौजूद नहीं रह सकेंगे, अगली तारीख की अपील की। कोर्ट में उनके पेश होने की चर्चाओं के बीच पुलिस ड्यूटी भी मुस्तैद रही, वहीं अधिकारी भी सतर्क दिखे। बचाव पक्ष के वकील लियाकत अली ने कोर्ट में जिरह को नहीं आने पर वारंट जारी करने की मांग की। हालांकि, सरकारी वकील की अपील पर कोर्ट ने अजय राय से जिरह के लिए 22 जून की तारीख नियत की और आना सुनिश्चित करने को कहा।

बता दें कि सदर कोतवाली में सन 1996 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ तत्कालीन एएसपी जयशंकर जायसवाल के मामले में गैंगस्टर कायम किया गया था। इसमें मुख्तार पर गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियां चलाने की कार्रवाई की गई थी, जिसमें पिंडरा वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय गवाह है। इसमें पूर्व सीओ और तत्कालीन गाजीपुर इंस्पेक्टर ननकेश सिंह की पेशी और गवाही हो चुकी है। मामला ट्रायल पर चल रहा है और कार्रवाई में तेजी आ गई है। अजय राय ने पिछले दिनों मुख्तार के खिलाफ गवाही भी दी थी अब वकील की जिरह शेष है, जिसके लिए 22 जून को पेशी पर आएंगे।

 
 '