Agnipath Yojana Protest Ghazipur: गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा, कई हिरासत में, मोबाइल जब्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Agnipath Yojana Protest Ghazipur: अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर शहर से सटे बंजारीपुर रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों की संख्या में युवाओं को पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ दिया। वहीं कई दर्जन को हिरासत में लेते हुए उनके मोबाइल जब्त कर पूछताछ की जा रही है। वहीं युवाओं के आंदोलन की आशंका के मद्देनजर रेल व रोडवेज सेवा पूरी तरह से ठप कर दी गई है। रोडवेज परिसर और जिले के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
सेना भर्ती में नई नीति के विरोध की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट रहा। सिटी सहित सभी रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे। इसी बीच प्रशासन को सूचना मिली की शहर से सटे बंजारीपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठकर कई दर्जन युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, कासिमाबाद, सदर सीओ के साथ भारी संख्या में फोर्स लेकर तत्काल पहुंच गए। सभी से वार्ता कर रही रहे थे कि युवा आक्रोश में आकर नारेबाजी करने लगे। तब तक पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी पहुंच गए।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप रेलवे ट्रैक से हटकर छायें में आ जाइये मैं आपसे बात करने को तैयार हूं। इसपर भी नहीं मानने पर एसपी का आदेश मिलते ही पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने कई दर्जन युवाओं को हिरासत में ले लिया।
सभी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच बंजारीपुर से करीब तीन किमी दूर महमूदपुर में भारी संख्या में एकत्रित युवा होकर प्रदर्शन करने लगे। यहां भी पुलिस कप्तान भारी फोर्स के साथ तत्काल पहुंचे और सभी को वापस कराया।