Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में आज निरस्त रहेंगी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन, देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ/प्रयागराज. अग्निपथ भर्ती के विरोध की वजह से बिहार, दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें निरस्त करने का सिलसिला जारी है। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ.शिवम शर्मा के मुताबिक, 12506 एनई, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद, 12488 आनंद विहार-जोगबनी, 12398 महाबोधि, 12310 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी, 14006 लिच्छवी, 20802 मगध, 12562 स्वतंत्रता सेनानी, 12802 पुरुषोत्तम, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, 11061 एलटीटी-जयनगर, 13202 एलटीटी-पटना, 11062 जयनगर-एलटीटी, 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी, 12150 दानापुर-पुणे, 12295 संघमित्रा, 12296 संघमित्रा, 12304 पूर्वा, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी, 12336 एलटीटी-भागलपुर, 12389 गया-चेन्नई, 12397 गया-नई दिल्ली, 12487 जोगबनी-आनंद विहार, 12561 जयनगर-नई दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली समेत अन्य ट्रेनें निरस्त हैं।

सेना में अग्निवीरों की भर्ती के विरोध में कई शहरों में बवाल होने से रविवार को भी रेल सफर में मुश्किलें खड़ी रहीं। दो दिनों में प्रयागराज आने-जाने वाली 82 ट्रेनें निरस्त रहीं। जरूरी काम से सफर पर निकलने वाले परेशानी में आ गए हैं। किसी को इलाज के लिए जाना था तो किसी को शादी में शामिल होना था। दिल्ली जाने वाले कई छात्र भी ट्रेनें कैंसिल होने से परेशान हैं। रविवार को प्रयागराज जंक्शन पर सैकड़ों यात्री सफर में आई मुश्किल से बेहाल नजर आए। पूछताछ काउंटरों पर दर्जनों की भीड़ सफर की परेशानी की गवाही दे रही थी। 

एक तरफ टिकट कैंसिल कराने वालों की भीड़ तो दूसरी तरफ जरूरी काम से जाने वाले तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे नजर आए। सरायइनायत के मो. शुएब ने पंद्रह दिन पहले ही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस से दिल्ली का टिकट कराया था। मुश्किल से उन्हें दिल्ली एम्स में भाई को दिखाने का अप्वाइंटमेंट मिला था। अब ट्रेन निरस्त होने से वह परेशान हैं। रविवार को वह जंक्शन पहुंचकर दिल्ली की किसी भी ट्रेन में तत्काल टिकट पाने की कोशिश में लगे रहे।

'