Today Breaking News

अग्निपथ हिंसा: सेना भर्ती कार्यालय को संदिग्धों की सूची भेजेगी पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कहा कि 17 जून को वाराणसी में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के संबंध में उपद्रवियों की सूची सेना भर्ती कार्यालय को भेजी जाएगी। गिरफ्तार और जेल भेजे गए 27 लोगों के अलावा अन्य संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। गणेश ने कहा कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को भड़काने वाले तत्वों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 17 जून को हुई तोड़फोड़ और हिंसा में अब तक कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस आयुक्त गणेश ने कहा कि कोचिंग सेंटर के प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए गए और कहा कि अगर हिंसा हुई तो उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। 17 जून को वाराणसी में कम से कम एक दर्जन बसों में तोड़फोड़ की गई थी। इसके अलावा, प्रदर्शनकारी कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा और चोलपुर क्षेत्रों में एकत्र हुए थे। हाथों में तख्तियां लिए युवकों ने योजना के खिलाफ नारेबाजी की। कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर युवकों ने हंगामा किया था।

वहीं वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को लोगों से किसी भी हिंसक प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। जांच के आधार पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान की गई है। शहर में आकर उपद्रव करने वालों की सूची भी तैयार की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, तहसीलदारों और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और कोचिंग संस्थान मालिकों के साथ बैठक की और कोचिंग सेंटर मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था में खलल न डाले।

'