देवरिया में युवाओं ने जमकर किया बवाल, पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़, पुलिस ने 6 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया. देवरिया जिले के बरहज में अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को युवाओं ने जमकर बवाल किया। बरहज नगर पालिका के पैना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ की। ईंट पत्थर चलाए। पथराव से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। दुकानदारों ने भय से दुकानें बंद कर दी। पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार झड़प हुई। आंदोलकर कर रहे युवा पैना रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ के बाद नकदी उठा ले गए। पुलिस ने छह प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बरहज में घटना की जानकारी ली।
जबरदस्ती बंद कराने लगे दुकान:
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का एक समूह बरहज नगर के राजपुर मोहल्ले से ब्लाक कार्यालय के पास पहुंचा और जबरदस्ती दुकानें बंद कराने लगे। इस दौरान युवाओं ने ईंट पत्थर भी चलाए। युवाओं का समूह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और वहां जमकर तोड़फोड़ की। वहां खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिए। केबिन में घुसकर पेट्रोल मापने के यंत्र को तोड़ दिए। करीब 87 हजार रुपए लूट लिए। पथराव के दौरान सिपाही अखिलेश घायल हो गए। विरोध और हंगामे को देखते हुए नगर के मुख्य चौक, रुद्रपुर रोड, पैना रोड, बस स्टेशन की दुकानें बंद हो गई। बाजार आए लोग भी घरों को वापस लौट गए। पुलिस, पीएसी और कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को काबू में किया।
उपद्रवियों के विरोध में लामबंद हुए लोग:
बरहज के पैना रोड पर प्रदर्शन के दौरान एक सभासद और मोहल्ले के युवाओं ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। दुकानदारों और युवाओं का विरोध को देखते हुए उपद्रवी भाग निकले। उसके बाद उपद्रवी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जहां पुलिस ने पहुंचकर उन्हें दौड़ाया।
दो दिनों से इंटरनेट मीडिया पर चल रही थी तैयारी:
बरहज में विरोध प्रदर्शन के लिए दो दिनों से इंटनेट मीडिया पर तैयारी चल रही थी। एलआइयू ने भी स्थानीय प्रशासन को इससे सतर्क किया था। विरोध प्रदर्शन को लेकर दो दिनों से इंटरनेट मीडिया पर कई पोस्ट किए जा रहे थे। इसको लेकर एलआइयू ने रविवार को होने वाले प्रदर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन को अलर्ट किया था।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पीएसी तैनात:
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार को भी पीएसी तैनात रही। पुलिस को अदेशा था कि युवा बवाल कर सकते हैं। पीएसी व पुलिस भोर में ही निकल गई। रेलवे स्टेशन से लेकर सार्वजनिक जगहों पर घूमती रही।