Today Breaking News

गाजीपुर में सराफा व्यापारी का हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, आरोपी की पत्नी पुलिस हिरासत में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की कोतवाली क्षेत्र के नखास स्थित कचौड़ी गली में लगभग डेढ़ माह पूर्व सराफा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी के ऊपर धारा 82 की कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी बबलू पटवा के घर पहुंचकर बाकायदा डुगडुगी बजवाकर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया। मालूम हो कि इससे पहले हत्यारोपी बबलू पटवा की पत्नी भी इसी हत्याकांड में गिरफ्तार की जा चुकी है।

17 अप्रैल को नखास स्थित कचौड़ी गली में तुलसिया का पुल बहुपुरा निवासी कृष्णा वर्मा का शव फेंका मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बबलू पटवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार चल रहे हत्या के किला कोट कोहना निवासी मुख्य आरोपी बबलू पटवा की पत्नी रीता पटवा को सुखदेवपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था। 

पूछताछ में उसने बताया था कि कृष्णा वर्मा मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद भी पूरा पैसा नहीं दे रहा था और मकान पर कब्जा देने के लिए दबाव बना रहा था। इसलिए उसके पति बबलू पटवा ने विंध्याचल दर्शन करने जाने के लिए उसे घर पर बुलाया। बाद में शराब पिलाकर नशा होने पर राड से मारकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को कंबल में लपेट कर गली में रख दिया गया। घटना के बाद से ही बबलू पटवा फरार चल रहा है।

'