Today Breaking News

गाजीपुर में तेज धूप से लोग हो रहे परेशान, गाजीपुर के मौसम वैज्ञानिक बोले- बारिश नहीं होगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं। कुछ दिन पहले हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई थी, लेकिन फिर से तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। कड़ी धूप के साथ लू और उमस भी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रही है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिन से हो रही तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं।

उमस से लोग हुए परेशान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। गर्मी के आगे एसी, कूलर और पंखा भी काम नहीं कर रहे हैं। लोग उमस और गर्मी से बचने की कोशिश में लगे हुए हैं। सूरज की तल्खी के साथ उमस भी बढ़ी है। पिछले कई दिनों से पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है। सुबह दस बजे के बाद ही असहनीय धूप संग उमस व गर्मी से लोग पसीने से भीग जाते हैं।

गर्मी और लू से लोग हुए परेशान

गाजीपुर के पीजी कॉलेज के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया कि अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहने की सम्भावना है। बारिश की सम्भावना नहीं है। अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पश्चमी हवा औसत 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। लगातार बढ़ती गर्मी और लू का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में थोड़ी लापरवाही बरतते ही बीमारियों की चपेट में आना तय है। चिकित्सक गर्मी को हल्के में न लेने और पूरा एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

'