गाजीपुर के रेलवे स्टेशनों पर तैनात हुई अतिरिक्त फोर्स, आज सभी पैसेंजर ट्रेनें निरस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र स्थित रेलवे के चार स्टेशनों सहित फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लगातार पुलिस चक्रमण करते हुए, क्षेत्र में इकट्ठा नव युवकों को पर नजर बनाए बनाए हुए हैं। क्षेत्र के विद्यालयों कोचिंग सेंटर आज से युवकों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। क्षेत्र में भ्रमण कर सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों को समझाया जा रहा है। प्रशासन सोमवार को देशव्यापी बंद के आवाहन के मध्य नजर लगातार सक्रिय बना हुआ है।
औड़िहार रेलवे जंक्शन पर हुआ फ्लैग मार्च
सैदपुर क्षेत्र में औड़िहार रेलवे जंक्शन, सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन, तरांव रेलवे स्टेशन और माहपुर रेलवे स्टेशन सहित कुल चार रेलवे स्टेशन है। यह चारों रेलवे स्टेशन सैदपुर थाना क्षेत्र में ही है। जिसको लेकर आरपीएफ सहित स्थानीय पुलिस भी बेहद सतर्क बनी हुई है।
इसी के क्रम में सोमवार की सुबह एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता, वीडियो धर्मेंद्र कुमार मौर्य तथा आरपीएफ थाने के थानाध्यक्ष सुमन कुमार के साथ रेलवे पुलिस, पीएसी और सिविल पुलिस ने एक साथ फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च औड़िहार रेलवे जंक्शन तथा उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया।
औड़िहार जंक्शन के चारों रेल रुट की पैसेंजर ट्रेनें निरस्त
अग्निपथ योजना को लेकर बीते दिनों लगातार हो रही ट्रेनों पर हमलों को देखते हुए। औड़िहार रेल जंक्शन से होकर गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर की ओर जाने वाली रेल रुटों की सभी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही यहां से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। आज भी सभी ट्रेनें निरस्त कर दी जाएंगी।
कोचिंग संचालकों और भर्ती वाले युवाओं संग हुई बैठक
शाम के समय सैदपुर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता और पुलिस क्षेत्राधिकारी बलराम कुमार ने क्षेत्र के समस्त कोचिंग संचालकों और वहां भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं संघ बैठक किया। एसडीएम ने कोचिंग संचालकों को समझाया कि वह अपने यहां भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों को समझाएं कि वह किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में न ले। अग्निपथ योजना वर्तमान में सेना की बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए लाई गई है। कोचिंग संचालक विद्यार्थियों को योजना की अच्छी बातों के बारे में विस्तार से बताएं।