Today Breaking News

गाजीपुर में 10 जून को 395 जोड़ें थामेंगे एक दूजे का हाथ - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वृहद स्तर पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम 10 जून को आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) गोराबाजार में सुबह 6 से 10 बजे तक होगा। मंगलवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में बैठक आयोजित कर इंतजामों की समीक्षा की। बताया कि जनपद के समस्त विकास खंड स्तर से कुल 395 जोड़ों का सामूहिक विवाह निर्धारित तिथि पर होगा।

मंगलवार को डीएम ने समिति की बैठक में बताया कि स्वागत समिति एवं अतिथियों को निमंत्रण से लेकर फूल-माला, कलश स्थापना, खान-पान व्यवस्था, विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, विवाह पंजीयन, सहायता राशि अन्तरण, सुरक्षा व्यवस्था, मंच संचालन तथा लोक सास्कृतिक कार्यक्रम से लेकर स्थल की साफ-सफाई के लिए लगाए गए अधिकारियों को निर्धारित तिथि की पूर्व संध्या तक अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

वैवाहिक कार्यक्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वैवाहिक कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी गठित समितियों के सदस्यों के रूप में सौंपे गए कार्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए समय-समय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सूचना दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू/राजस्व, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, समस्त ईओ नगर पालिका परिषद, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त विकास खंड अधिकारी के साथ कार्यक्रम से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

'