Today Breaking News

प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 200 रुपए घूस लेने का वीडियो देख तहसीलदार ने लेखपाल को किया सस्पेंड - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर तहसील में बुधवार की दोपहर दो युवकों ने प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लेखपाल द्वारा घूस लिए जाने का वीडियो बना लिया। जिसका पता चलने पर घूस लेने वाले लेखपाल, कानूनगो और अधिवक्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद एसडीएम ने दोनों युवकों को बुलाकर उनसे घूस मांगने की वीडियो और उनका लिखित बयान लिया। जिसके बाद एसडीएम ने मामले की जांच तहसीलदार नीलम उपाध्याय को सौंप दी। कुछ घंटों में मामले की जांच के बाद तहसीलदार ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया।

दो युवकों ने घूस देते हुए लेखपाल और कानून गो का वीडियो बना लिया

जखनिया निवासी युवक अवनीश तिवारी पुत्र राजेश तिवारी अपने ननिहाल रामपुर माझा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नाना के मृतक आश्रित का प्रमाण पत्र बनवाने, सैदपुर तहसील आया हुआ था। उसके साथ रामपुर माझा गांव निवासी राजेश पांडे पुत्र रविकांत पांडे भी अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने आया था। जहां उनसे प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल और कानूनगो ने दो-दो सौ रुपए घूस की मांग किया। इस पर चुपके से दोनों युवकों ने रामपुर माझा के लेखपाल राजेश कुमार और कानूनगो जगदीश गुप्ता को घूस देते हुए वीडियो बना लिया।

वीडियो बनाता देख लेखपाल और कानूनगो ने युवकों को घेर लिया, अधिवक्ताओं ने छुड़ाया

तभी लेखपाल कानूनगो कक्ष में किसी लेखपाल ने युवकों को वीडियो बनाते देख लिया। जिसके बाद लेखपाल और कानूनगो ने दोनों युवकों को घेर लिया। सभी युवकों से वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच मामले की जानकारी होने पर कुछ अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने युवकों को लेखपालों के बीच से बाहर निकाला। इसके बाद उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता के आदेश पर युवकों को उनके चेंबर में बुलाया गया। जहां उन्होंने युवकों से लिखित बयान लिया। साथ ही घूस लेते समय का वीडियो देखा और लिया। इसके बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया।

उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार नीलम उपाध्याय को दे दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने बताया कि वीडियो अनुसार प्रथम दृष्टया कार्यवाही करते हुए लेखपाल रमेश कुमार को सस्पेंड करने की संस्तुति कर दी गई है। आगे की जांच की जा रही है।

'