Today Breaking News

गाजीपुर जिले के प्रकाश नगर चौराहे पर लगा आरो-वाटर कूलर, अब नहीं खरीदना पड़ेगा बोतल का पानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका परिषद गाजीपुर ने प्रकाश नगर चौराहे के पास हाइवे किनारे आरओ वाटर प्यूरीफायर व वाटर कूलर लगवाया है, जिसका लोकार्पण नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने किया। आरो लगने से राहगीरों को राहत मिलेगी।

राहगीरों को मिलेगी गर्मी से निजात

इस दरम्यान विनोद अग्रवाल ने कहा-150 लीटर प्रतिघंटा आरओ, ठंडा करने की 150 लीटर की क्षमता, फिल्टर पानी स्टोरेज 500 लीटर की क्षमता से युक्त प्लांट लगाया गया है। यह भीषण गर्मी में शीतल पेयजल के रूप में आमजन के लिए राहत देने का काम करेगा, जिससे गर्मी के मौसम में शहर के लोगों व सड़क पर चलने वाले राहगीरों को शुद्ध आरओ के ठंडा पेयजल पीने का लाभ मिलेगा।

नहीं खरीदना पड़ेगा बोतल का पानी

विनोद अग्रवाल ने कहा कि बताया कि आस-पास के मजदूरों एवं ऐसे गरीब लोग इसका समुचित लाभ ले पाएंगे, जो लोग 20 रुपये की बोतल मिनरल वाटर खरीद कर पीने की क्षमता नहीं रखते हैं। बताया कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी आरओ वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर की स्थापना की जा रही है, जिसे आम जनता के लिए शीघ्र ही लोकार्पित होगी।

गाजीपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट आदि की भी चर्चा करते हुए आम नागरिकों से नगर पालिका का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में सड़कों, गलियों एवं नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है,जिसके पूरे होने पर उसे भी जनता के लिए लोकार्पित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय सभासद कमलेश बिंद व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि को पुष्प देकर स्वागत किया।

'