गाजीपुर में कोरोना संक्रमित मिला एक मरीज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज, वहीं एक संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया। विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों के परिजनों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील किया।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने लगे हैं। विभाग की ओर से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों सहित परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि बुखार, सर्दी, जुखाम से ग्रसित मरीज तीन दिन में स्वस्थ नहीं होने पर कोरोना की जांच कराए।
एक मरीज संक्रमित मिला है। संक्रमित मरीज के परिजनों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया है। सैंपल नहीं आने तक होमआइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। कुल छह मरीज कोरोना संक्रमित है। इसमें दो मरीजों का इलाज गैर जनपद में चल रहा है, जबकि चार मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।