गाजीपुर में पैसा लेने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास अब तक अपूर्ण, 477 लाभार्थियों को नोटिस जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पैसा लेने के बाद भी आवास निर्माण का काम पूरा न करने वाले 477 प्रधानमंत्री आवास (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Ghazipur) लाभार्थियों को परियोजना निदेशक डीआरडीए ने नोटिस भेजा है। उन्हें अपना अधूरा आवास 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है, अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। नोटिस मिलने के बाद संबंधित आवास लाभार्थी अपना आवास पूरा करने में जुट गए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2020-21 और 2021-22 में कुल 29640 प्रधानामंत्री आवास गाजीपुर (Pradhan Mantri Awas Yojana Ghazipur) आवांटित किए गए हैं। अगर दोनों वर्ष का अलग-अलग का आकड़ा देखें तो 2020-21 में 17786 और 2021-22 में 11854 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास (Pradhan Mantri Awas Ghazipur)के लिए लाभार्थी को तीन किस्त में कुल 1.20 लाख रुपये दिए जाते हैं। प्रथम किस्त 40 हजार, द्वितीय किस्त 70 और तृतीय किस्त 10 हजार रुपये की होती है। प्रथम किस्त मिलने के बाद लाभार्थी आवास का निर्माण शुरू कराता है, जब पैसा खर्च हो जाता है तो फिर अगली किस्त मिलती है।
प्रथम किस्त सभी लोगों को जारी कर दी गई है। इसके बाद 477 लाभार्थियों में से किसी को द्वितीय तो किसी को तृतीय किस्त इसलिए नहीं जारी हो पा रही है कि उन्हाेंने अभी तक मिले पहली या दूसरी किस्त के पैसे से मानक के अनुरूप आवास निर्माण नहीं कराया है। इससे उन्हें अगली किस्त जारी नहीं हो पा रही है। मुश्किल यह है कि अब 2022-23 के आवास लाभार्थियों का चयन किया जाना है, लेकिन अभी तक पिछले वर्ष के आवास पूरे नहीं होने पर शासन स्तर से लगातार स्थानीय अधिकारियों को फटकार मिल रही है।
किस ब्लाक में कितने को नोटिस :
भांवरकोल ब्लाक में 66 लाभार्थी, जखनियां ब्लाक में 116 लाभार्थी, कासिमाबाद में 102 लाभार्थी और मरदह ब्लाक में 93 लाभार्थियों काे नोटिस जारी की गई है। ये भी पढ़े: पीएम आवास को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम, जान लें वरना निरस्त हो जाएगा आवंटन
प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण समय से पूरा करने के लिए शासन स्तर से लगातार दबाव आ रहा है। इसके बाद भी 477 लाभार्थियों ने अपना आवास पूरा नहीं किया है। सभी को नोटिस जारी की गई है।- बाल गोविंद शुक्ला, पीडी-डीआरडीए।