मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर में 340 हिंदू और 3 मुस्लिम जोड़ों की हुई शादी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 343 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस कार्यक्रम की एक खास बात बात रही। यहां हिंदू जोड़ों के साथ मुस्लिम जोड़ों का भी विवाह कराया गया। दोनों धर्म के जोड़ों का अपनी-अपनी रीति रिवाज से शादी हुई।
कन्नौज से आए दूल्हा एजाज अहमद का सफाराना खातून के साथ निकाह हुआ। निकाह के बाद मुस्लिम जोड़े ने इस नेक काम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए दुआ की। साथ ही गरीबों के लिए सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना की तारीफ भी की।
लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला
जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह के साथ जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सभी जोड़ों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जोड़ों को 51 हजार की धनराशि खर्च कर आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की गई। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी पूरी व्यवस्था की गई थी।
343 जोड़े की शादी का मेगा इवेंट
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 343 जोड़े की शादी का मेगा इवेंट था। यहां पर सभी जोड़ को एक एक पौधा दिया गया। इसका उद्देश्य जिस तरह से तापमान में वृद्धि हो रही है। उसको देखते हुए पौधा दिया गया है और इसका एक और उद्देश्य है कि ये पौधा हर एक जोड़ा लगाएगा जो प्रेम का प्रतीत भी होगा और पर्यावरण भी ठीक होगा।