Today Breaking News

गाजीपुर में PCS परीक्षा में 10 सेक्टर और 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे तैनात - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में 12 जून को आयोजित होने जा रही पीसीएस-प्री की परीक्षा के लिए 29 केंद्र बने हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी व्यवस्था करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा में 12845 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

पीसीएस-प्री की परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए 29 स्टैटिक व 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। वहीं परीक्षा केंदों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करायी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओपी राय ने बताया कि 12 जून को आयोजित होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा के लिए जिले में 29 केंद्र बनाए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। साथ ही परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 

उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी कॉलेजों के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा की सभी तैयारियां समय से पूरी करा ली जाएं। पीसीएस-प्री परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर तैयारी की गयी है। केंद्रों पर पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली जाएगी। उसके बाद ही कक्षों में प्रवेश दी जाएगी।

 
 '