Today Breaking News

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन में मिलेगा सिर्फ चावल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत राशन में केवल चावल का वितरण 19 जून से शुरू होगा। इस दौरान अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट केवल पांच किलो चावल नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। गेहूं नहीं मिलेगा। अभी तक योजना में प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता था। 

पीएमजीकेएवाई के तहत प्रति यूनिट केवल चावल का वितरण मई से सितम्बर तक किया जाएगा। जबकि राशन के नियमित वितरण के तहत पहले की तरह ही गेहूं व चावल दोनों मिलेगा।  

19 जून से मिलेगा मई माह का चावल   

वितरण में एक माह की देरी के कारण 19 जून से वितरित होने वाला चावल मई का होगा। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया पीएमजीकेएवाई के तहत पांच माह तक अब प्रति यूनिट केवल पांच किलो चावल मिलेगा। वितरण 30 जून तक चलेगा। पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू होगी। आधार प्रमाणीकरण के जारिए जिन कार्डधारकों को राशन न पाने वाले कार्डधारक 30 जून को ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए राशन ले सकते हैं।

'