Today Breaking News

परछावन के दौरान मारपीट में युवक की मौत, गांव में तनाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चौरीचौर/गोरखपुर. झंगहा क्षेत्र के दीवा गांव में बुधवार की शाम को बारात जाने से पहले परछावन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में संगम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। विवाद के बाद गांव में तनाव व्याप्त है और एहतियातन पीएसी लगा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दीवा गांव निवाीस सुभाष चौहान के पुत्र इंदल चौहान की बुधवार को बांसगांव बारात जा रही थी। परछावन के दौरान गांव के रामानंद यादव के 28 वर्षीय पुत्र संगम से 21 मई को तिलक के दिन हुए विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में संगम के सिर में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पर झंगहा थानेदार राजेन्द्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दूल्हे को चार-पांच बारातियों के साथ शादी के लिए रवाना कर दिया।

युवक की मौत की खबर के बाद गांव में तनाव बढ़ गया। गांव में एहतियातन पीएसी तैनात कर दी गई है। घटनास्थल पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चौरीचौरा डॉ. अखिलानंद उपाध्याय, थानेदार राजेंद्र मिश्रा, बरही, गोबडौर चौकी सहित भारी पुलिस फोर्स डेरा डाले हुए है। झंगहा पुलिस ने संगम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक वर्ष पहले हुई थी संगम की शादी

संगम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी एक वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी अंशु गर्भवती है। संगम की मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक के पिता ने इनके खिलाफ दी है तहरीर

संगम के पिता रामानंद ने सुभाष चौहान, दूल्हे इंदल, दूल्हे की बहन संध्या, निशा, मां भगवंता, मामा रामकुमार चौहान, श्याम सुंदर, बसंत और मोतीलाल के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

इंदल के दरवाजे पर चढ़ गया था संगम

ग्रामीणों के अनुसार तिलक के दिन हुए विवाद के बाद बारात जाने का विरोध करने के लिए संगम यादव अपने साथियों के साथ इंदल के दरवाजे पर चढ़ गया था। दोनों पक्षों में मारपीट में किसी महिला के हमले में संगम के सिर में गंभीर चोट आ गई।

'