Today Breaking News

बांस काटते समय करेंट से युवक की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सियारामपुर गांव में गुरुवार को बांस काटते वक्त करेंट की चपेट में आने से कस्बा निवासी कृष्णा बासफोर (24) की मौत हो गई। 

कृष्णा ननिहाल में शिनाचल बासफोर के घर पर पत्नी-बच्चों सहित रहता था। गुरुवार को वह ससुराल सियारामपुर में बास काट रहा था। बास के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के स्पर्श से प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी एक ढाई साल की पुत्री है। पत्नी माधुरी की चीख पुकार से माहौल गमगीन रहा।

'