विवाद निपटाने के बहाने बुलाकर युवक को मारी गोली, गंभीर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना के बरहट गांव में कुछ दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर गुरुवार की रात पुष्पेंद्र सिंह उर्फ मनीष (22) को मनबढ़ युवकों ने गोली मार दी। युवक को तीन गोलियां लगी हैं। उसका इलाज वाराणसी के सिंह मेडिकल में चल रहा है।
कुछ दिन पहले पुष्पेंद्र सिंह का गांव के ही युवकों से वालीबाल खेलने को लेकर विवाद हो गया था। गुरुवार को युवकों ने उसे आपसी विवाद खत्म करने के लिए गांव से बाहर बुलाया। विवाद खत्म करने के इरादे से पुष्पेंद्र वहां पहुंचा तो मौजूद अभिषेक सिंह उर्फ मोनू व अंकुर सिंह से बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि अभिषेक सिंह ने असलहा से पुष्पेंद्र सिंह पर कई फायर झोंक दिया। उसके पेट व जांघ में तीन गोली लगी है। वाराणासी के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वह दो भाइयों में छोटा है और धनेश्वर महाविद्यालय सौरी से एमए की पढ़ाई कर रहा है। घर पर माता गीता देवी बेटे को लेकर परेशान हैं.