मां के सामने डूबा गंगा स्नान कर रहा युवक, स्वजन बदहवाश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल के पटकनियां गांव स्थित गंगा घाट पर सोमवार की सुबह गंगा स्नान कर रहा 25 वर्षीय युवक धर्मेद्र सिंह अपनी मां के सामने ही डूब गया। बेटे को डूबता देख मां चीखने-चिल्लाने लगी। जब तक आसपास के लोग पहुंचते वह डूब गया। ग्रामीणों ने मछुआरों की सहायता से उसे पानी से निकाला। मौके पर पहुंची डायल-112 पुलिस युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
धर्मेद्र की अभी पिछले 27 अप्रैल को ही उतरौली गांव की पूजा से विवाह हुआ था। पति की मौत के बाद पत्नी बदहवाश हो गई है। वहीं अपने सामने बेटे को डूबता देख मां शशिकला का कलेजा फट गया, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाईं। सब के मुंह से यह निकल रहा था कि.हे भगवान यह तूने क्या किया। धर्मेद्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में चला गया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है।
पिता हरिनारायण सहित अन्य स्वजन पूरी तरह से बदहवाश थे। प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्कार्पियो के धक्के से किशोर की मौत
सादात के मलौरा गाव में सोमवार की सायंकाल स्कार्पियो के धक्के से गाव निवासी प्रिंस यादव (12) पुत्र रामप्रवेश यादव की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। प्रिंस की मौत होने से स्वजन में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मृतक की मा अनिता ने स्कार्पियो चालक बलदेव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।