Today Breaking News

बरात में सोए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर के अड़रिया गांव में बरात के टेंट की चारपाई पर सोए राजबली यादव की संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गई। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने छानबीन के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वजन ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके घर के बगल मे बरात आई थी, जहां राजबली यादव यह कहकर गया कि वह बरात की सेवा करने के बाद भोजन कर वापस आ जाएगा। सुबह घर न आने पर उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसी दौरान गांव के पूरब तरफ जहां बरात रूकी थी, देखा तो वहां वह चारपाई पर सोया पड़ा था। 

कई बार आवाज देने पर भी वह नहीं उठा। स्वजन आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी चंद्रकला और माता राजमति का रो-रोकर बुरा हाल है। वह घर पर ही रहकर खेती कर अपना परिवार चलाता था। मृतक की तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

'