गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामद - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को दबोचते हुए बीते वर्ष स्टेशन पर महिला से हुई चोरी का खुलासा किया। उसके पास से चोरी का मंगलसूत्र का लाकेट और दो सोने की अंगूठी बरामद किया है।
स्टेशन पर चल रहा था चेकिंग
आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय और जीआरपी प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपने हमराहियों के साथ सिटी स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक युवक वहां बैठे कुछ यात्रियों से सोना बेचने की बात कर रहा है। इस सूचना पर टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद युवक की नजर पुलिस पड़ी, वह भागने लगा। लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़कर कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके जेब से सोने का मंगलसूत्र का लाकेट और दो अंगूठी बरामद हुआ।
काफी दिनों से चल रही थी तलाश
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी राकेश राम बताया। जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया युवक कई वर्षों से स्टेशन पर ही रहता है और यात्रियों के सामानों की चोरी करता है। पिछले वर्ष स्टेशन पर एक महिला का पर्स चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह शातिर किस्म का चोर है। काफी दिनों से इसकी तलाश की जा रही थी।