गाजीपुर में पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों के नाम संशोधन का काम शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के नाम का संशोधन शुरू कर दिया गया है। ऐसे किसान जिनका पीएम-किसान निधि योजना के पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम फीड नहीं है। इसके अलावा आधार संख्या त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार से उनकी किस्तें रोक दी गई हैं। उनके आधार अथेंटिकेशन, आधार के अनुसार नाम व आधार नंबर में संशोधन का पोर्टल खुल गया है। कासिमाबाद कृषि निवेश केंद्र पर संशोधन का कार्य लगातार चल रहा है।
सहायक विकास अधिकारी कृषि उदयभान मौर्य ने बताया कि जिन किसानों के नाम व आधार नंबर त्रुटिपूर्ण होने से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है, वे ब्लाक के कृषि निवेश केंद्र प्रभारी अथवा प्राविधिक सहायक से संपर्क कर अपना आधार व बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध करा दें, जिससे उन्हें दुरुस्त कराकर योजना से लाभान्वित किया जा सके।
जो किसान अपना ईकेवाईसी नहीं करा सके हैं वे बीज गोदाम या जन सेवा केंद्र पर जाकर 31 मई तक अपना ईकेवाईसी अवश्य करा लें, अन्यथा सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। बीज गोदाम प्रभारी सुद्धू भारद्वाज, अब्दुल उस्मान, अरविद कुमार, अब्दुल सलाम अंसारी, प्राविधिक सहायक चंदा वर्मा, मुलायम सिंह, सुरजीत यादव, शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, श्याम नारायण कुशवाहा आदि मौजूद रहे।